a

20101101

नटखट हो जहां

नटखट हो जहां सावधानी बरतें वहां

बच्चे नासझ व अंजान होते हैं समय के साथ साथ उनके समझ बढती है। बच्चों का नट्खट होना भी स्वाभाविक है और कई बार बच्चे ऐसे नासमझी व शरारतें करते है जिससे बच्चों के साथ साथ बडों के लिए भी परेशानी का कारण बनतें है। अगर घर मे छोटा बच्चा हो तो ऐसे मे बडो को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे बच्चा सुरक्षित रह सके ।

कोई भी धारदार वस्तु जैसे ब्लेड, कैची, रेज़र, चाकू आदि बच्चों के पहँच से दूर रखे।
ज्वलनशील पदार्थ पैट्रोल, डीज़ल, कैरोसीन, तेजाब आदि स्टोर रुम मे ही रखें।
माचिस, लाइटर आदि सुरक्षित स्थान पर ही रखें।
कोई भी धारदार वस्तु जैसे ब्लेड, कैची, रेज़र, चाकू आदि बच्चो के पहुँच से दुर रखें।
ज्वलनशील पदार्थ पैट्रोल, डीजल, कैरोसीन, तेज़ाब आदि स्टोर रुम मे ही रखें।
माचिस लाईटर आदि सुरक्षित स्थान पर ही रखें।
दवाइयां, शराब, दर्द निवारद गोलियां, बाम, क्रिम, सेंट आदि बंद अलमारी मे ही रखें।
शू पोलिश, ब्रश, टूथपेस्ट, शेविंग क्रिम, अफ़टर शेव लोशन, आदि इसतेमाल के उपरान्त अलमारी मे ही रखें।
बाथरुम का दरवाजा कभी भी खुला न छोडें। इससे बच्चा अपने कपडे गीले कर सकता है। भूल से भी आधी भरी पानी की बाल्टी या टब बाथरुम मे न छोडें।
सूई, बटन, आलपिन, हेयरपिन, सिलाई आदि की वस्तुएं ढ्क्कनदार डिब्बे मे ही रखें।
साईकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटर आदि वाहन साइड सटैन्ड लगाकर खडा न करें इससे दुर्घट्ना हो सकती है।
बिजली के बटन, प्लग आदि अगर नीचे लगे हो तो उन्हे टेप से ढ्क दें।
बच्चे के गले मे क्भी भी दाघा, ताबीज़ आदि कस कर न बाधें। अगर धागा बांधना ही हो तो ढीला बांधे।
टी वी, फ्रिज-कूलर, प्रैस, गैस, चूलहे, स्टोव आदि से बच्चों को दूर ही रखें।
गैस सिलैण्डर से हमेशा बच्चों को दूर रखें। कभी छेड छाड करने या खेलने न दें।
कमरे मे कही पर भी कम उचाई पर कील लगी हो तो उसे तुरन्त निकाल दें।
साबुन, शैम्पू आदि कभी खुला न छोडें।
अगरबत्ती, मोमबत्ती, धूपबत्ती आदि कभी भी खुला न छोडे ये कभी भी मुसीबत पैदा कर सकते हैं।
अक्सर घर पर सिक्के इधर उधर पडे रहतें हैं इन्हे कभी खुला न रखे। अगर कभी बच्चा गलती से सिक्के निगल गया तो आप परेशानी मे पड जाएगें।
नुकीली वस्तुएं पैन्सिल, कलम आदि बच्चों से दूर ही रखें।
कांच का तथा भारी सामान संभाल कर रखें।
सिग्रेट,बिडी, पान मसाल आदि बच्चों के पहुँच से दुर ही रखें और न ही कभी उन के समक्ष इस्तेमाल करें।
सर्दियों मे अगर आप के घर मे बिजली के रोड से पानी गर्म होता है तो विषेश सवधानी बरतें । भूल कर भी बच्चा उस तरफ न जाए।
बच्चों का नटखट पन सभी को अच्छा लगता है लेकिन कभी भी बच्चे के शरारतों को नज़र अन्दाज़ नही करना चहिए और न ही उन के नटखट पन पर हंसना चहिए इससे उनके शरारतों को बल मिलता है। अगर बच्चा थोडा स बडा और समझदार हो तो उनके शरारतों का बखान किसी से बच्चे के सामने न करें। बच्चो के शरारत करने पर उन्हे न ही ढाटें और न ही पिटे बल्कि उन्हे प्यार से समझाएं। बच्चे के नटखट पन या शरारतें कुछ अधिक हो तो धैर्य रखें समय बिताने के साथ साथ बच्चे स्वंय समझदार हो जाती है।

Toy Story 3

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.